अपराध के खबरें

समस्तीपुर में स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया लोको पायलट

संवाद


मिथिला हिन्दी न्यूज :- कहने को तो बिहार में शराबबंदी है, लेकिन समय-समय पर सरकार के इस दावे की पोल खुलकर सामने आ जाती है। कभी जहरीली शराब पीने से मौत की खबरें सामने आती है तो कभी राजनीतिक दलों के नेताओं के पास से शराब की बोतलें ​मिलने की खबर। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है,हद तो तब हो गई जब एक ट्रेन ड्राइवर भी गाड़ी को स्टेशन पर ही खड़ी कर शराब पीने चला गया। उसकी इस हरकत ने सैकड़ों पैसेंजर्स को मुसीबत में डाल दिया। ड्राइवर के चले जाने से ट्रेन घंटे भर स्टेशन पर ही खड़ी रही। काफी देर हंगामे के बाद पता चला कि वह नशे की हालत में सड़क पर लेटा हुआ है। इस पर रेलवे प्रशासन ने दूसरे चालक के साथ ट्रेन को रवाना किया। घटना समस्तीपुर के हसनपुर रोड स्टेशन की है। जीआरपी ने आरोपी चालक को अरेस्ट कर लिए लिया है।समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड स्टेशन पर सोमवार को 05278 ट्रेन के यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। वजह थी ट्रेन के सहायक ड्राइवर कर्मवीर यादव का शराब प्रेम थी। ये साहब स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही कहीं चले गए। कुछ देर बाद पता चला कि वह राब पीने गया है। कर्मवीर ने इतनी शराब पी ली कि वह लौटते समय रास्ते में ही बेहोश होकर गिर गयास्थानीय लोगों ने जब उसे उठाया तो वह बाजार में ही हंगामा करने लगा। ड्राइवर कि इस हरकत से ट्रेन करीब एक घंटे तक स्टेशन पर ही खड़ी रही। इधर काफी देर तक ट्रेन खड़े होने से नाराज यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में रेल पुलिस ने सहायक चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कर्मवीर यादव समस्तीपुर के जितवारपुर का रहने वाला है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live