मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर आ रही है जहां लहेरी थाना इलाके के रामचंद्रपुर बस स्टैंड मिठाई बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद भगदड़ मच गया। इतना ही नहीं देखते ही देखते हैं स्टैंड में खड़ी दूसरी बस में ही आग लग गई हैं जिन दो बसों में आग लगी हैं इनमें जीवन ज्योति से न्यू कुमार नाम की बस है। बताया जा रहा है न्यू कुमार ब्रेकडाउन होकर स्टील में लगी हुई थी जबकि जीवन ज्योति बस रामचंद्रपुर बस स्टैंड से खुलकर रांची जाने वाली थी। फिलहाल आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है आग लगने के बाद फौरन दमकल को बुलाया गया है मौके पर पहुंची दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।