मिथिला हिन्दी न्यूज :- पीएमसीएच में जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं पर शुक्रवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने सभी छात्राओं को अस्पताल परिसर में खदेड़ा है. दरअसल, छात्राएं पीएमसीएच में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी थी. इस दौरान छात्राओं ने जमकर हंगामा भी किया. हंगामे के बीच पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने छात्राओं को लाठी-डंडा से जमकर पीटा है। छात्राएं अपनी मांगों को लेकर आज पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के बाहर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठी थी जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। छात्राओं का कहना है कि जेएनएम पढ़ाई का कोर्स तीन साल का कोर्स था लेकिन अब हम लोग को यहां से भगाया जा रहा है। यानी जीएनएम छात्राओं का कहना है कि हम लोग पीएमसीएच छोड़कर कहां जाएंगे। यहां आईसीयू से लेकर हर फैसिलिटी है और हम लोग को अब वैशाली जिला भेजा जा रहा है। जिसको लेकर बहुत समस्या हो रही है।
सदर अस्पताल का बुरा हाल है हम लोग क्या सीखेंगे ऐसी स्थिति में हम लड़कियां का देखभाल कौन करेगा। इनहीं मांगों की बात करते हुए छात्र अड़ी है। बता दें कि इससे पहले छात्राओं ने पीएमसीएच के मेन गेट पर धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें डॉक्टर और कई गाड़ियों को जाने से बाधित कर दिया था। वहीं आज लड़कियां अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी जिसमें एक छात्रा की तबीयत भी बिगड़ गई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने लाठी-डंडे बरसा दिए।