अनूप नारायण सिंह
पटना। लायन्स क्लब पाटलीपूत्र आस्था का स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम वरिष्ठ फिजीशियन लायन डा राणा एस पी सिंह, बोरिंग केनाल रोड, राम उग्रह मार्केट, पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने पूरब रोड में, सेंट एम जी स्कूल के सामने, पटना में किया गया। इसमे पचहत्तर मरीजो का फ्री डायबिटीज,ब्लड प्रेशर, हृदय जांच, लिपिड प्रोफ़ाइल, थाइराइड, एच बी ए वन सी, नर्भ स्टडी किया गया।लायन डॉ.राणा एस पी सिंह वरिष्ठ फिजीशियन ने बताया की कोलेस्ट्रोल स्तर, वजन, ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर को नियंत्रित रखकर, हम अपने हृदय को स्वस्थ्य रख सकते है इस हेतु नियमित व्यायाम करे, संतुलित आहार ले, धूम्रपान एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों के सेवन से बचे, शारीरिक रूप से सक्रिय रहे आदि गतिविधियों को अपनी दिन चर्चा में सम्मीलित करें साथ ही यदि आपकी उम्र 30 वर्ष से अधिक है तो वर्ष में एक बार ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच अवश्य करवायें।दिल की बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। चाहे वह बच्चे, नौजवान या बुजुर्ग ही क्यों नहीं हो। इस तरह की बीमारियों के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। कामकाजी युवा व महिला को अपनी निष्क्रिय जीवन शैली, अत्यधिक तनाव, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ज्यादा धूम्रपान, मोटापा, वसायुक्त भोजन ग्रहण के कारण ही सबसे ज्यादा खतरा होता है।