अपराध के खबरें

टाउन थाना परिसर में युवा क्रांति रोटी बैंक व जंगल प्लानेट ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अनूप नारायण सिंह 
छपरा शहर के टाउन थाना में जंगल प्लानेट एवं युवा क्रांति रोटी बैंक के तत्वाधान में थाना के सौंदर्यकरण के लिए पौधे लगाए गए।युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज ने कहा यह हैरत और अफ़सोस की ही बात है कि जिस देश में, समाज में पेड़-पौधों को पूजने की प्रथा रही है, अब उसी देश में, उसी समाज में पेड़ कम हो रहे हैं। बदलते दौर के साथ लोगों का प्रकृति से रिश्ता टूटने लगा। सलाहकार डॉ० रमेन्द्र कुमार उर्फ नन्हे न्यू गजाधर प्रसाद सर्राफ ज्वेलर्स ने कहा की बढ़ती आबादी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए वृक्षों को काटा जा रहा है। इससे पर्यावरण के सामने संकट खड़ा हो गया है। घटते वन क्षेत्र को राष्ट्रीय लक्ष्य 33.3 फ़ीसद के स्तर पर लाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा वृक्ष लगाने होंगे। साथ ही ख़ुशनुमा बात यह भी है कि अब जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आ रही है। लोग अब पेड़-पौधों की अहमियत को समझने लगे हैं। संजय राय ने कहा बीते कुछ सालों में जंगल प्लानेट एवं युवा क्रांति रोटी बैंक के सहयोग से छपरा जंक्शन परिसर एवं छपरा मंडल कारा में बहुत सारे पेड़ पौधे लगाए हैं, जिससे दोनो जगहों की खूबसूरती बढ़ गई है।इस मौके पर डी. एस. पी. एम. पी. सिंह और थाना प्रभारी मुकेश कुमार झा जी को शहर के चर्चित डॉ. राजीव कुमार सिंह ने जंगल प्लानेट सदस्य अरण्या, अर्णव और श्रीनिका द्वारा बनाए गए बुके से सम्मानित किए। डॉ. रवि, चीकू सिंह, ज्ञानप्रकाश उर्फ बिनु,पंकज कुमार सिंह ने एक सुर में कहा प्रकृति ने हमे जीवन निर्वाह करने के लिए अनेक सुंदर उपहार दिए हैं, उनमें से पेड़ भी हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण उपहार है, धरती की पूर्णता बिना पेड़ पौधे की अधूरी है, इस लिए जंगल प्लेनेट एवं युवा क्रांति रोटी बैंक ने टाउन थाना छपरा के सौंदर्यकरण के लिए पौधे लगाए हैं उन्होंने ने कहा हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।लक्ष्मी कुमारी, बेबी कुमारी पीएसआई, सुजीत कुमार एसआई ने एक एक करके सभी सदस्यों के साथ वृक्षारोपण किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जंगल प्लानेट महासचिव श्वेता महेश्वरी की भूमिका अहम रही। कुणाल कुमार सिंह, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार,विकाश कुमार, रमेश कुमार, नंदू आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live