राजनीति के रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपनी पार्टी का गठन कर सकते हैं.खास बात है कि बिहार से इसकी शुरुआत करने का उन्होंने एलान किया है.हालांकि पार्टी की शुरुआत कब से होगी या इसके बारे में उन्होंने अभी नहीं बताया है. प्रशांत ने ट्वीट कर नई पार्टी के गठन का इशारा किया है.उन्होंने पिछले दस साल की राजनीति पर चुटकी भी ली और जन सुराज का दावा किया है.
प्रशांत किशोर ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने असली मालिक को जनता के पास जाने और मुद्दों को समझने की बात कही है.प्रशांत किशोर के इस ट्वीट के बाद सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है.
सबकी नजरें अब प्रशांत किशोर के अगले कदम पर है।प्रशांत किशोर ने पिछले महीने कई बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मीटिंग की थी.उन्होंने कांग्रेस को फिर से खड़ा करने का प्लान भी बताया था.तब चर्चा थी कि वह खुद कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.इसके बाद यह बात सामने आई कि कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाने की वजह से उन्होंने पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया.
बता दें कि 2014 में मोदी सरकार को सत्ता में लाने के बाद प्रशांत किशोर चर्चा में आए थे.उन्हें बेहतरीन चुनावी रणनीतिकार के तौर पर जाना जाता है.अब उनके लिए चुनौती ये होगी कि वे अपनी पार्टी बनाते हैं तो वह किस तरीके से और कैसे किन मुद्दों पर काम करेगी. अभी तक वे पर्दे के पीछे से ही राजनीति करते थे।