मिथिला हिन्दी न्यूज :- अंडरवर्ल्ड डॉन और भगोड़े दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने एक बड़ा खुलासा किया है कि भारत का मोस्ट वांटेड भगोड़ा दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में है तथा उसका परिवार उत्सव के मौकों के चलते दाऊद की पत्नी के संपर्क में रहता है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) को दिए अपने बयान में अंडरवर्ल्ड डॉन के भांजे अलीशाह पारकर ने बताया है कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में है तथा वह उसके पैदा होने से पहले ही 1986 के पश्चात् भारत छोड़ चुका था। ईडी दाऊद इब्राहिम से जुड़ी संपत्तियों की खरीद फरोख्त से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच व उससे संबंधित लोगों से पूछताछ कर रहा है। इसी से जुड़े मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक भी जेल में हैं।दाऊद इब्राहिम मुंबई बम धमाकों व कई आतंकी घटनाओं के सिलसिले में भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए वांछित है। वह पिछले कई सालों से सामने नहीं आया है। उसके कभी दुबई में होने तो कभी कराची में होने के दावे किया जाते हैं। भारत में फैले उसके अवैध कारोबार पर पिछले सालों में लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। मुंबई में उसकी संपत्तियों को जब्त कर नीलाम किया जा चुका है। वह अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मामलों में यूएन की आतंकी सूची में भी शामिल है। भारत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है।