मिथिला हिन्दी न्यूज :- झारखंड की निलंबित महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने आज मंगलवार को फिर कार्रवाई की है. झारखंड के रांची में छह स्थानों पर, जबकि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक स्थान पर रेड की जा रही है. पूजा सिंघल के रांची और मुजफ्फरपुर ठिकानों पर सुबह 7 बजे से ही धावा बोला और छापेमारी शुरू कर दी. बताया जाता है कि ईडी की टीम को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीएम सुमन कुमार से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली थी, जिसके तहत अब ईडी ने टीम अलग-अलग ठिकानों पर रेड मारी है. जानकारी के अनुसार रांची के अशोक नगर के रोड नंबर 6 के मकान नंबर 425 में विशाल चौधरी के यहां ईडी का छापेमारी जारी है. वहीं आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबियों के पटना के ठिकानों पर रेड चल रही है.