अपराध के खबरें

आधुनिक सुविधा से लैस देव रक्षित अल्ट्रासाउंड इमेजिंग सेंटर तथा हृदय स्पंदन इकोकार्डियोग्राफी सेंटर का विधायक ने किया उद्घाटन

अनूप नारायण सिंह 
मिथिला हिन्दी न्यूज छपरा: छपरा शहर के नगरपालिका चौक स्थित यदुवंशी राय निवास में देव रक्षित अल्ट्रासाउंड इमेजिंग सेंटर तथा हृदय स्पंदन इकोकार्डियोग्राफी केंद्र का मढ़ौरा के राजद विधायक श्री जितेंद्र कुमार राय ने किया उद्घाटन। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिले के दूरदराज से आने वाले हृदय रोगियों एवं अन्य प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु आधुनिक सुविधाओं से लैस यह केंद्र होगा इस केंद्र पर मरीजों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि कम कीमतों पर इस केंद्र का संचालन डॉक्टरों की टीम द्वारा की जा रही है जो काफी सराहनीय है। आए दिन मरीजों को जो परेशानियां हो रही है उसका आसानी से इलाज एवं जांच की सुविधा इस केंद्र पर उपलब्ध रहेंगी। इस अवसर पर डॉ हिमांशु कुमार एवं डॉ रितेश कुमार रवि ने संयुक्त रूप से बताया कि इस केंद्र पर आने वाले दिनों में टीएमटी एंडोस्कोपी की भी सुविधा उपलब्ध होंगी। निसंतान दंपतियों के लिए अत्याधुनिक आईबीएफ सेंटर भी जल्द शुरू किया जाएगा। दोनों डॉक्टरों ने बताया कि जिले में बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु यह सेंटर जाना जाएगा। इस सेंटर पर सभी प्रकार की अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से उचित इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस केंद्र के वरीय डॉक्टर हिमांशु कुमार ने बताया कि हृदय रोगियों की समुचित सुविधा इस केंद्र पर उपलब्ध होने से अब मरीजों को पटना जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि समाज के कमजोर असहाय मरीजों के लिए विशेष सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। इस अवसर पर महंत श्री श्रीधर दास ज़िला परिषद अध्यक्षा श्रीमती जय मित्रा देवी श्री रघुवंश प्रसाद यादव पूर्व विधान पार्षद मिथिलेश कुमार राय अध्यक्ष बिहार मुखिया संघ सहित दर्जनों डॉक्टर एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live