संवाद
जिले में पिछले कोरोना काल में अनाथ हुई बच्ची सलोनी कुमारी से 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से बातचीत कर पालन-पोषण की जानकारी लेंगे। कोरोना काल में अनाथ हुए राज्य के सौ बच्चों में सीतामढ़ी की सलोनी कुमारी का भी नाम शामिल है। जिला प्रशासन व जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बच्ची से बातचीत कर पढ़ाई से लेकर पालन-पोषण तक की जानकारी लेंगे। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक निजू कुमार राम ने बताया कि सलोनी बेलसंड की पताही पंचायत के भोरहा ग्राम की बच्ची है। 11 जून 2021 को उसके पिता का निधन कोरोना के चलते हो गया था। वहीं, उसकी मां का निधन तीन वर्ष पूर्व गंभीर बीमारी के कारण हो गया था। जिला बाल संरक्षण इकाई की देखरेख में उसका पालन-पोषण हो रहा है।
पीएम से बात करने को लेकर सलोनी उत्साहित : सलोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात करने को लेकर वह उत्साहित है। तीन दिन पूर्व इसकी जानकारी मिली की पीएम कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों से बात करेंगे, जिनमें उसका भी नाम है। वह लाइव बात करने को लेकर उत्साहित है। उसने बताया कि मां-पिता को खो देने के बाद कुछ अच्छा नहीं लग रहा था लेकिन सभी के सहयोग से वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।