संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- इतिहास में तीन मई के नाम पर बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं (Important Events of 3rd May) दर्ज हैं। इस दिन कहीं गृहयुद्ध समाप्त हुआ तो कहीं शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए। भारत में सिने जगत के इतिहास में 3 मई का दिन यादगार रहा क्योंकि इसी दिन भारत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चन्द्र’मुंबई (First Feature Film Raja Harishchandra) में प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म मुंबई के कोरनेशन सिनेमा में प्रदर्शित की गई थी. फिल्म धुंडिराज गोविंद फाल्के यानि कि दादा साहब फाल्के ने बनाई थी. उन्होंने इसे अपनी फाल्के कंपनी के बैनर तले बनाया था. इस फिल्म को बनाने में कई लोगों का योगदान था. फिल्म के निर्माता फाल्के साहब की पत्नी ने ही इसके लिए बहुत योगदान दिया. फिल्म निर्माण के लिए बजट सीमित होने के कारण वे खुद पूरे क्रू और कलाकारों यानि कि करीब 500 लोगों का खाना बनाने में खुद मदद करती थीं, इतना ही नहीं कलाकारों के कपड़े तक खुद धोती थीं. इसके अलावा फोटोग्राफी के सामान के डीलर यशवंत नाडकर्णी ने भी फिल्म बनाने में फाल्के साहब की खासी मदद की थी. इसके बाद भी 40 मिनट की ये फिल्म बनाने में 15,000 रूपए का खर्च आया था, जो उस समय के लिहाज से खासी मोटी रकम थी.फिल्म को बनने में 7 महीने और 21 दिन लगे थे, जब फिल्म प्रदर्शित हुई तो इसे देखने के लिए केवल चुने हुए खास लोगों को ही बुलाया गया था. हालांकि इसका प्रीमियर 21 अप्रैल 1913 को ओलंपिया थिएटर में हो चुका था, फिर भी 3 मई को फिल्म रिलीज के वक्त चुने हुए लोग ही आमंत्रित किए गए थे. बाद में इसे दर्शकों ने देखा और खूब सराहा. भारतीय सिनेमा जगत की यह पहली फिल्म सुपरहिट हुई थी.