अपराध के खबरें

दलित युवा साझा मंच द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर प्रेसवार्ता

आलोक वर्मा नवादा नवादा : शहर के मंगर बिगहा में दलित युवा साझा मंच के बैनर तले प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया ।जिसमें जिले के सामाजिक कार्यकर्ता धर्मदेव पासवान ने बताया कि जिले के एक इमानदार जिलाधिकारी को सब मिलकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और वो ये लोग हैं, जो वसूली के मुख्य रोल निभाते हैं । पासवान ने कहा कि सभी पंचायतों में बीडीओ के बिना सहमति के किसी की हिम्मत नहीं है कि गरीबों से एक रुपिया वसूली कर ले कोई विचौलिया। पासवान ने यह भी बताया कि जिस जिलाधिकारी ने बाबा साहब के सपनो के शिक्षा, पुस्तकालय, तथा कार्य को प्रगति पर लाने में आज तक किसी भी जिलाधिकारी को हमने नहीं देखा लेकिन ऐसे अधिकारी को बदनाम करने का मुख्य उद्देश्य कुछ और नहीं सिर्फ पैसे वसूली को लेकर जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाई । इसलिए किसी भी बीडीओ को राश नहीं आया। पासवान कहते हैं कि इस बार सभी पंचायतों में करोड़ों रुपिया का वसूली का टारगेट है। सामाजिक कार्यकर्ता चंदन चौधरी ने कहा कि किसी भी किम्मत पर कोई बीडीओ या मुखिया या कोई और कर्मचारी हों डीएम साहब अपना दायित्वों निर्वहन करते रहें ।लेकिन ऐसे भ्रष्ट बीडीओ को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहिए ।प्रेस वार्ता में राजा पासवान ,रौशन कुमार रोहित कुमार, इत्यादि शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live