अनूप नारायण सिंह
पटना। राज्य के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह की पहल रंग लाई उनके विभाग के तहत संचालित इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में तकनीकी शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ करने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। विभिन्न इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक और आईटीआई संस्थानों के माध्यम से बिहार के युवाओं को तकनीकी कौशल प्रदान की जा रही है। युवाओं को मिल रहे इन शैक्षणिक सुविधाओं से न केवल इनका भविष्य उज्ज्वल होगा बल्कि बिहार का भी चहुर्मुखी विकास होगा। जिस राज्य में वहां के युवाओं को संसाधन के रूप में देखा जाता है और उन्हें हर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं उस राज्य को विकास करने से कोई नहीं रोक सकता। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जब मैंने राज्य के विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था उस वक्त मेरा रोडमैप साफ था कि मुझे हर वो क्रांतिकारी कदम उठाने हैं जिनका सीधा सरोकार बिहार के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य से हो। मुझे इस बात की खुशी है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सान्निध्य में और उनके सहयोग से मैंने अपने रोडमैप के लगभग सभी कार्य पूरे किए हैं और कई ऐसे कार्य हैं जिन्हें अतिशीघ्र जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
इसी क्रम में आज माननीय मुख्यमंत्री Nitish Kumar जी के कर-कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन निर्माण विभाग द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में क्रियान्वित विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के 17 भवनों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया जिसकी कुल राशि 1087.41 करोड़ है। इन भवनों में 893.74 करोड़ के भवन का उद्घाटन किया गया वहीं 193.67 करोड़ के लागत की भवन का शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास एवं उद्घाटन के इस मौके पर बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जी, माननीया उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी जी, माननीय भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जी एवं अन्य गणमान्य नेतागण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
मैं निरंतर बिहार के युवाओं को एक संदेश देता हूं कि आप सभी बस पूरी लगन के साथ विज्ञान एवं तकनीक की दिशा में खुद को सशक्त करें, मन लगाकर पढ़ाई करें, बाकी मैं आप सभी के लिए अथक परिश्रम कर रहा हूँ और लगातार करता भी रहूंगा। मेरा सपना बिहार को विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी क्षेत्र में शीर्ष पर ले जाने का है जिसे मैं हर हाल में पूरा करूंगा।