मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है भागलपुर से जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में आरपी रोड स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान और बेकरी की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। मुख्य बाजार में आग लगने से अफरातफरी मच गयी। लोग आसपास की दुकानों को आग से बचाने में जुट गये। बुधवार की सुबह लगभग 8:15 बजे एक के बाद दूसरी दुकान में आग लगी। देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ने लगी जिसके बाद आसपास के दुकान और स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची। सूचना मिलने पर एसपी सिटी शुभम आर्य, कोतवाली थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। दोपहर 12 बजे आग पर काबू पाया जा सका। घटनास्थल पर पहुंचे दोनों दुकानों के मालिक ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है।