संवाद
आप सब को पता ही है कि ज्येष्ठ महीना चल रहा है।
ऐसा माना जाता है कि ज्येष्ठ मास में ही प्रभु श्रीराम व हनुमान जी की मुलाकात हुई थी। जिस कारण ज्येष्ठ मास में मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अति लाभदायक मानी जाती है।
महादेव के ग्यारहवें (एकादश) अवतार भगवान श्री राम के परम भक्त अजर अमर बजरंग बली का प्रिय दिन मंगलवार है। ज्येष्ठ मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना का दिन होता है। हनुमान जी को सबसे प्रिय चीजों में सिंदूरी चोला है तो आइए जानें कि कैसे चढ़ाएं हनुमानजी को चोला....
ज्येष्ठ में किसी भी मंगलवार को हनुमानजी को सिंदूर का चोला चढाएं। चोला चढ़ाने से पहले स्वयं स्नान कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र पहनें।
सिर्फ लाल रंग की धोती पहने तो और भी अच्छा रहेगा। चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। साथ ही, चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें।
दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें। चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिड़क दें।
अब एक साबूत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना और तुलसी का पत्ता रख कर हनुमानजी को इसका भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जाप करें। कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें।
मंत्र-राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।
अब हनुमानजी को चढ़ाए गए गुलाब के फूल की माला से एक फूल तोड़ कर उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रखें। आपको कभी धन की कमी नहीं होगी।
और आपकी सारी समस्याओं का अंत धीरे- धीरे हनुमान जी के कृपा से होने लगेगा।