मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त दर्दनाक खबर आ रही है शेखपुरा से जहां बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के हनुमान नगर मोहल्ले में संचालित मौर्या पब्लिक स्कूल के हास्टल में रहने वाली एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित लड़की के द्वारा इसकी शिकायत किए जाने पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में एफआइआर दर्ज की है। वारदात के बाद आरोपित स्कूल संचालक फरार हो गया है। छात्रा की मेडिकल जांच के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। छात्रा बरबीघा के एक निजी विद्यालय में पढ़ाई करती है और वहीं हॉस्टल में रहती है. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.वहीं इसकी सूचना किसी को नहीं दे दिये जाने की धमकी भी प्राचार्य ने छात्रा को दी. छात्रा द्वारा किसी तरह दूसरे के मोबाइल फोन से घटना की जानकारी अपने परिजन को दी. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही छात्रा का मेडिकल कराये जाने को लेकर शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया है।