लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर बने रहे न्यू टर्मिनल बिल्डिंग में निर्माणाधीन आयरन बीम गिरने से तीन मजदूर दब गए। इसमें घायल दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज राजाबाजार के निजी अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान जहानाबाद जिले के हुलासगंज थानांतर्गत गिदरपुर गांव निवासी राकेश और कौशल उर्फ राजन के रूप में हुई है। वहीं, घायल अजय उर्फ राजीव भी इसी गांव का रहने वाला है।बता दे, ऐसा बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के अंदर फ्लाइओवर बन रहा है जहां कई मजदूर काम कर रहे हैं. आज शाम लोहे का बीम अचानक गिर पड़ा जिससे दो मजदूरों की मौत हो गयी है. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना में दो मजदूरों की मौत और एक मजदूर की हालत गंभीर होने की बात ठेकेदार कर रहा है जबकि पुलिस एक ही मजदूर की मौत की बात बता रही है. फिलहाल अभी कितने मजदूरों की मौत हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.