मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोसी नदी में रविवार को डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. सदर थाना क्षेत्र की बसबिट्टी पंचायत के भुराही वार्ड नंबर-11 की घटना है. महिलाओं ने रविवार का व्रत किया था और वे कोसी नदी में स्नान करने गईं. इसके बाद महिलाएं पूजा-पाठ में व्यस्त हो गईं. इसी दौरान दो बच्चे कोसी नदी में नहाने के लिए उतर गए जहां दोनों की डूबने से मौत हो गई. पूजा-पाठ का माहौल गम में बदल गया। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया। जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई मृतकों की पहचान 12 वर्षीय करण कुमार और 10 वर्षीय आशीष कुमार के रूप में हुई। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है वहीं मृतक बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।