मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है वैशाली जिला से जहां सोमवार को छात्रा से छेड़खानी के बाद बवाल हो गया। छेड़खानी करने वाले आरोपी शिक्षक को लोगों ने बंधक बना लिया। शिक्षा को छुड़ाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने धावा बोल दिया आक्रोशित लोगों ने शिक्षक पर हमले के साथ-साथ पुलिस पर भी ईट पत्थर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया पुलिस वाले ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई है। घटना बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के खिलवत पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सिंधिया कमालपुर की है. बताया जा रहा है कि शिक्षक मो.अबरार अली पर स्कूल की ही एक नाबालिग छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई की और बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को अपने साथ ले जाना चाहती थी. लेकिन मौके पर जमा भीड़ शिक्षक को अपने कब्जे में लेने पर उतारू थी.