पटना।शिबानी फिल्मस के बैनर तले बन रही है हिन्दी फिल्म *डार्क* जिसका निर्देशन है एम सुस्मित कहानी और पटकथा है सोहिनी चक्रवर्ती का इसे संगीत से संवारा है संजीत चक्रवर्ती ने इसका संगीत सम्पादक है प्रदीप घोश " बाचु " मेकअप आर्टिस्ट है रवि , इसमें गायक गायिका हैं ईशान , सोहनी और कुमार सुरजीत , गीतकार हैं रुपेश सिंह एवं राश बिहारी , डि ओ पी है और इसमें कलाकार काम किए है सुर्या रवि , सिद्धार्थ एवं पापरी इत्यादि इस फिल्म के एक कलाकार सुर्या रवि से बात हुई उनके अनुसार प्रेम और नफरत को दर्शाती यह एक हौरर फिल्म है, जब उन्से पुछा गया इस पिक्चर मे आपका क्या कलेक्टर है , तो उन्होंने कहा कलकत्ता से बन रही फिल्म दर्शकों को राज फिल्म कि याद दिलायगी , और मेरा कैरेक्टर कि बात मत पूछो जिसे कर के मै बहुत खुश हू , उसे देख कर दर्शक जरुर खुश होगे । इस फिल्म के गानों कि सुटिंग मनमोहक जगहों पर हुआ है ।