मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में नीतीश सरकार भले ही अपराध पर लगाम लगाने के लाख दावे कर ले, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है। यहां सरकार और पुलिस लाख कोशिशों के बाद भी अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है। बिहार के राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर के सड़कों पर महिला के साथ एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बात पटना की करें तो पीड़ित पक्ष के माने तो तेजाब से यह हमला जमीनी विवाद में किया गया। बताया जा रहा है की बाइक सवार बदमाशों ने महिला पर तेजाब से हमला कर दिया है हालांकि इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक शख्स को हिरासत में लिया है वही हिरासत में लिए गए शख्स ने अटैक्ड की बात से इनकार किया है फिलहाल इस मामले में पुलिस ने हर एंगल से जांच कर रही है।वहीं मुजफ्फरपुर में एक बार फिर एक नाबालिग लड़की हैवानियत का शिकार हो गई है। कुढ़नी के फकुली ओपी के एक गांव में गुरुवार देर रात एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया, कुछ बदमाशों नाबालिग लड़की के बदन पर एसिड डाल कर फरार हो गए। लड़की की बुरी हालत है, उसे तुरंत आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।