मनरेगा में गड़बड़ी का मामला
0
May 07, 2022
बलरामपुर /कटिहार :- मनरेगा में गड़बडी मामला जगजाहिर है। पिछले साल ग्रामीण विकास विभाग के तहत सामाजिक लेखा परीक्षा इकाइयों (एसएयू) की रिपोर्ट आई थी जिसके अनुसार मनरेगा में चार साल में 935 करोड़ की गड़बड़ी पाई गई है। इसी सिलसिले में कटिहार ज़िले बलरामपुर प्रखंड के शाहपुर पंचायत में मनरेगा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। शाहपुर पंचायत में योजना संख्या 16/2021-22 के तहत प्रधानमंत्री सड़क गंगापुर पुल से भावेश के घर मिट्टी भराई का काम करना था। जिसमें आरोप है कि मनरेगा के तहत 20 मज़दूरों को सिर्फ 6 दिनों का काम मिला। बाकी का काम JCB और ट्रैक्टर से किया गया। आरोप यह भी है कि रोड में सिर्फ 6 इंच मिट्टी भराई का काम किया गया है। इस संबंध में मज़दूरों और ग्रामीणों ने मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक शिकायत की गई है। इसे लेकर हमने कार्यक्रम पदाधिकारी से बात की तो कार्रवाई के नाम पर अधिकारी ने चुप्पी साध ली।