प्रबन्धक श्री सुनील कुमार, एल एच एस डा. रंजीत राय,क्षेत्रीय समन्वय श्री नीरज कुमार , सामुदायिक समन्वयक मो सफाज,निरंजन पासवान,कुशल विस्तार आकाश प्रमाणिक ,सोमनाथ प्रमाणिक एवं जीविका के सभी साधन सेवी एवं कैडर मौजूद रहे। बताते चले की यह बलरामपुर प्रखंड मे इकलौता नर्सरी है,जिससे विभिन्न प्रकार के पुष्पिय पौधे, काठ उत्पन्न करने वाले कई प्रकार के कीमती पौधे, फल सब्जी से सम्बंधित पौधे प्राप्त किये जा सकते है । इससे जीविका दिदियों को स्वरोजगार के अवसर भी मिल रहे है । ये नर्सरी आसपास के पंचायतों मे भी पौधों की जरुरत को पुरा करेंगे,साथ ही साथ जीविका दिदियों के आय को भी बढायेगा ।
माॅ सलिता नर्सरी किया उद्घाटन
0
May 15, 2022