सीमा और मुस्कान के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह से आज उनके पटना आवास पर शिष्टाचार मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान बातचीत के क्रम में मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा की सीमा और मुस्कान जैसे दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार की कई योजनाएं हैं। उनका प्रयास है कि उनके विधानसभा चकाई और पूरे जमुई जिले समेत पूरे बिहार में ऐसे अभावग्रस्त प्रतिभा संपन्न बच्चों की मदद की जाए इसके लिए बिहार सरकार कृत संकल्पित है सोशल मीडिया पर वायरल चीजों को लेकर जिस तरह से लोग चेहरा चमकाने की कोशिश करते हैं यह गलत है इंसानियत के नाते जो सक्षम व्यक्ति हैं उन्हें संकटग्रस्त लोगों की मदद करनी चाहिए यह मानवीय पहलू है। एक सवाल के जवाब में मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है जनता ही जनप्रतिनिधियों को चुनकर भेजती है जो भी नियम कानून कायदा बनता है वह जनहित में बनता है जनता के लिए जो भी योजनाएं चल रही है लोगों का भी दायित्व बनता है कि अगर उसमे कहीं कोई कोताही बरती जाती है तो संगठित होकर उसका विरोध करें उन्होंने कहा कि वह सदैव व्यक्तिगत टीका टिप्पणी और किसी की निजता में हस्तक्षेप के खिलाफ हैं कौन क्या करता है इससे उनका कोई लेना देना नहीं है सिर्फ अपने काम में विश्वास करते हैं। उनके लिए चकाई की जनता सर्वोपरि है वह खुद को चकाई का विधायक नहीं चकाई का सेवक समझते हैं। अपने क्षेत्र के एक एक गांव का हाल कार्यकर्ताओं से लेते रहते हैं जब भी समय मिलता है ज्यादा से ज्यादा समय अपने विधानसभा क्षेत्र को देते हैं लोगों के बीच जाते हैं उनकी समस्याओं को सुनते हैं और त्वरित निष्पादन भी करते हैं। लोकतंत्र में कोई जनप्रतिनिधि अगर खुद को राजा समझता है तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है वह आम आदमी का सेवक है आम आदमी के वोट से वह सदन में आता है तो उसकी पहली जिम्मेवारी लोगों की सेवा करनी है बिहार में न्याय के साथ विकास की अवधारणा है भ्रष्टाचार से किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जा रहा। अपने पिता और बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह जी के स्वास्थ्य को लेकर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि उनकी स्थिति पहले से बेहतर है पर चिकित्सकों की निगरानी में दिल्ली में ही है उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा है उन्होंने पूरे बिहार में अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया जो पिता नरेंद्र सिंह के लिए जगह-जगह अनुष्ठान कर रहे हैं उनके स्वस्थ होने के लिए दुआएं कर रहे है।