मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है मोतिहारी से जहां बेतिया-मोतिहारी मार्ग में बुधवार की रात में झकियां के पास बारातियों से भरी बस पलट गई, जिसमें मझौलिया के दो लोगों की मौत हो गई है। आधा दर्जन के आसपास बाराती चोटिल हैं। बस चालक मौके से फरार हो गया है। मृतकों की पहचान मृतक की पहचान सेनवरिया गांव निवासी रामबाबू महतो (20) व लाल सरैया के पंडित चौबे (50) के रूप में की गई है। बता दें कि पश्चिम चंपारण के एक स्कूल की बस बताई जा रही है। मृतक बस के चालक का पुत्र व खलासी बताये जा रहे हैं। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जख्मी का बेतिया व मोतिहारी के अस्पताल में चल रहा है इलाज।
तुरकौलिया के सेमरा पटखौलिया पेट्रोल पम्प के पास की घटना बताई जा रही है।