मिथिला हिन्दी न्यूज :- मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल सस्ता कर आम लोगों को आसमान छूती महंगाई से निजात दिलाने के लिये बड़ा फैसला लिया है. पेट्रोल के दाम 9.50 रुपये और डीजल के 7 रुपये प्रति लीटरहै. अब सवाल उठता है कि क्या सस्ते डीजल के बाद आम लोगों को महंगाई से मिलेगी राहत? क्या आसमान छू रहे दूध के घटेंगे दाम ? दरअसल डीजल के दाम कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका था. जिसके चलते माल ढुलाई महंगी हो गई थी. क्योंकि ट्रांस्पोर्टरों ने ईंधन पर लागत बढ़ने के चलते किराया बढ़ा दिया था. इसका असर ये हुआ कि दूध की सभी चीजें महंगी होती चली गई. मदर डेयरी हो या अमूल सभी ने पिछले दिनों दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ा दिये थे. दलील ये थी कि ट्रांस्पोर्टेशन कॉस्ट बढ़ने के चलते दूध महंगा हुआ है. अब सवाल उठता है कि कि क्या फल-सब्जी और दूध सस्ता होगा ?