अनूप नारायण सिंह
पटना/सिवान।जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला ने पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सभी जिला अध्यक्षों व जिला कमेटी की घोषणा कब दी है जिसके तहत सिवान जिला जदयू के समर्पित कार्यकर्ता संतोष बांसफोड़ को सिवान जिला जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। संतोष इससे पहले पार्टी के महादलित प्रकोष्ठ सिवान जिला के अध्यक्ष रह चुके है। महादलित समुदाय से आने वाले सिवान जिला के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संतोष पार्टी के लंबे वक्त से समर्पित कार्यकर्ता रहे है। उनके मनोनयन पर सिवान की जदयू सांसद कविता सिंह ने उन्हें बधाई दी है तथा कहा है कि वे दल के समर्पित कार्यकर्ता है सिवान जिले में जदयू को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे संतोष बांसफोर पार्टी के लंबे वक्त से समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं तथा जिलों में संगठन को मजबूत बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करते आए हैं उन्हें पार्टी ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी है इस पर भी खरा उतरेंगे। इधर पत्रकारों से बातचीत करते हुए संतोष ने कहा कि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष निराला जी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उस पर पूरी मजबूती के साथ काम करेंगे समाज के सब से वंचित तबके से आते हैं इसलिए उस समाज के उस वर्ग के दुख दर्द को समझते है बिहार में न्याय के साथ विकास की जो धारा चल रही है उसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति में उनके आदर्श हैं उन्हीं की प्रेरणा से वे राजनीति में आए है।