अपराध के खबरें

तवायफ के घर पैदा हुईं थी नरगिस, पिता ने बदला था धर्म, इस एक्टर के साथ रहे इश्क़ के चर्चे

रोहित कुमार सोनू


मिथिला हिन्दी न्यूज :- हिंदी सिनेमा की दिग्गज और खूबसूरत अदाकारा नरगिस का जन्मदिन 1 जून को होता है। नरगिस बॉलीवुड की न केवल शानदार अभिनेत्री थीं, बल्कि वह अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थीं। उन्होंने 50 और 60 के दशक में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। नरगिस ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त से शादी की थी। शादी से पहले इनकी प्रेम कहानी की काफी चर्चा में थीं।बताया जाता है कि अपने समय में बॉलीवुड पर राज करने वाली नरगिस दत्त कि मां जद्दनबाई एक तवायफ थी. उनके तीन बच्चे थे और तीनो के ही पिता अलग अलग थे.नरगिस के पिता मोहन चन्‍द उत्‍तम चन्‍द या मोहन बाबू थे जिन्‍होंने बाद में इस्‍लाम धर्म अपना कर अब्‍दुल राशिद बन गए. उनकी मां का नाम जद्दनबाई था.नरगिस ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें 'मदर इंडिया', 'श्री 420', 'चोरी-चोरी', 'अंदाज', 'आवारा', 'बरसात', 'आग' समेत कई शानदार फिल्में शामिल हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live