अपराध के खबरें

अबैध बालू कारोबारी के द्वारा बालू के खनन जारी



हिसुआ /नवादा(चौथी वाणी) राज्य सरकार के तमाम आदेश के बावजूद हिसुआ प्रखंड के कई जगहों पर अवैध खनन जारी है. कई जगहों से मिट्टी व बालू का अवैध खनन नदी के गाद से किया जा रहा है .जिसमें गया घाट तिलैया , फुलबड़िया, छतिहार , खानपुर ,हदसा गांव के नदी इलाकों से  अवैध खनन कर रहे हैं. लोगों की माने तो नदी द्वारा लाई गई मिट्टी व बालू को कारोबारी रात के समय डोजर व हाईवा और ट्रक पर ओभर लोड़ भर कर ले जाते हैं. मिट्टी के खनन से जहां लोगों को काफी असुविधा होती है. वहीं बरसात के महीनों में नदी में बाढ़ आने से कटाव का खतरा और भी बढ़ जायेगा है.  कि कारोबारी बिना किसी सरकारी आदेश के नदी से मिट्टी व बालू का खनन करते हैं. बाढ़ के दिनों में लोगों की जान जोखिम में पड़ जायेगी . नदी से अवैध खनन का कारोबार रात 2 बजे से शुरू हो जाती है ।  गांव के नदी इलाके में सबसे ज्यादा है. इस खनन से बाढ़ के समय तटबंधों को नुकसान पहुंचने की आशंका के साथ कई जगहों पर कटाव की आशंका बनी रहती है. जिसको लेकर ग्रामीण व किसान काफी चिंतित है. वही स्थानीय प्रशासन पूरे मामले में मूक दर्शक बना हुआ है .ग्रमीणों की कई बार शिकायत के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों ने कहा कि अगर इस कारोबार को जल्द बंद नहीं किया गया तो इसकी शिकायत डीएम व एसपी व कमीश्नर से करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि खनन विभाग द्वारा आज तक कारोबारियों के खिलाफ कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया गया. है .

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live