छपरा। सारण से विधान परिषद का चुनाव राजद के टिकट पर लड़ चुके सुधांशु रंजन दिल्ली में जमे हुए हैं उन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तरफ से बुलावा आया है पहले से मीडिया में खबर चल रही है कि सुधांशु रंजन राज्यसभा की राजद वाली दूसरी सीट के प्रबल दावेदार हैं ऐसे में राजद सुप्रीमो के पास से बुलावा आना और सुधांशु रंजन का दिल्ली जाना किसी बर राजनीतिक समीकरण की तरफ इशारा करता है सुधांशु रंजन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अंतिम नामों में एक नाम सुधांशु रंजन का है। राजद के दर्जन भर से ज्यादा कद्दावर नेता सुधांशु रंजन के लिए पटना से लेकर नई दिल्ली तक पैरवी करने में लगे हुए है। फिर बताते हैं कि बिहार भवन में राजद के बड़े नेता भोला यादव के साथ सुधांशु रंजन देखे गए है। इस बाबत सुधांशु रंजन से दूरभाष पर संपर्क साधने पर उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और पार्टी आलाकमान की तरफ से उन्हें दिल्ली बुलाया गया है जो कुछ भी निर्णय पार्टी आलाकमान का होगा उस समय मीडिया को उपलब्ध करा दिया जाएगा फिलहाल सुधांशु रंजन ने अपने पत्ते खोलने से इनकार किया उन्होंने कहा कि पार्टी से बढ़कर कोई नहीं