मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कल यानी 27 मई 2022 शुक्रवार को सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी को अपना पंजीयन संख्या, जन्मतिथि, गूगल वेरीफिशन कोड, डाल कर सबमिट करना होगा, इसके बाद वह अपना परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।जानकारी हो कि, बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा कुल 2,213 पदों पर रिक्तियां निकाली गई है। इनमें सब इंस्पेक्टर का कुल 1998 पदों पर भर्ती होना है। जबकि सार्जेंट के कुल 198 पद हैं।