मिथिला हिन्दी न्यूज :- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुंडका इलाके (Mundka) से एक भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। यहां एक इमारत में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते इसने प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया। आग इतनी भीषण थी कि लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिलने मिला। जानकारी के मुताबिक, अब तक मौके पर से 27 शवों को बरामद किया जा चुका है। वहीं इमारत में अभी भी 200 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की खबर है।मुंडका इलाके में आग लगने की वजह से अधिकारिक तौर पर 27 लोगों की दर्दनाक मौत हाे गई है. ये जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी. जैन ने कहा कि, “बहुत दी दुखद घटना हुई है. सारी बिल्डिंग जल चुकी है. 27 लोगों की डेथ हुई है. सेकेंड फ्लोर से सारी बॉडी मिली हैं. 8 लोग घायल थे. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. ऊपर काफी ज्यादा हीट है, कल पूरा ठंडा होने के बाद फिर से सर्च अभियान चलेगा.”मौके पर स्थानीय पुलिस बल और दमकल के अधिकारी देर रात तक मौजूद हैं. बता दें कि व्यावसायिक इमारत सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का ऑफिस है.