मिथिला हिन्दी न्यूज :- अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बिहार के बीजेपी प्रभारी पद से भूपेंद्र यादव को हटाया गया है जनकारी के अनुसार बिहार को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह एक्शन में नजर आ रहें हैं। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र यादव को बिहार भाजपा के प्रभारी पद से हटा दिया गया है।भाजपा सूत्रों की माने तो जिस नेता के पास मंत्रिमंडल का प्रभार होता है वह संगठन के किसी पद पर ज्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इसलिए भूपेंद्र यादव केंद्र में मंत्री हैं तो उन्हें इस पद से हटाया जाना तय है। वहीं 20 मई को जयपुर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। उससे पहले नए बिहार के प्रभारी की नाम की घोषणा हो जाएगी। बताया जा रहा है कि जो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी उसमें जिन जिन लोगों को नया प्रभार दिया जाएगा, उनको जयपुर के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होना होगा।