मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है बिहार में तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। संजय सिंह भोजपुर के नए एसपी होंगे। जनकारी के अनुसार विनय तिवारी का तबादला एसपी मद्यनिषेध के पद पर किया गया है। गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक भोजपुर के एसपी विनय तिवारी का तबादला एसपी मद्यनिषेध के पद पर किया गया है। वहीं पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहीं धुरत सायली सावलाराम को बिहार विशेष सशस्त्र पुलसि-5, पटना का कमांडेंट बनाया गया है। भोजपुर एसपी बनाए गए संजय कुमार सिंह को कमांडेंट, अश्वरोही विशेष सशस्त्र पुलिस, आरा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।