मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर से जहां विद्यापतिनगर थाना इलाके में बीच सड़क पर पिस्तौल के दम पर 11.42 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक को बंदूक दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।पर्याप्त जानकारी के अनुसार सिमरी में सीएसपी के संचालक विपत कुमार ने बुधवार शाम विद्यापति नगर स्थित स्टेट बैंक से 11 लाख 42 हजार रुपये निकाले थे। इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर वह सीएसपी की ओर लौट रहे थे। तभी दमदमा पोखर के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने विपत कुमार को पिस्तौल दिखाकर डराया और उनके पास मौजूद रुपयों से भरा बैग लूट लिया।