मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिना टिकट रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों की अब खैर नही. रेल में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर विभाग कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूलेगा. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने बिना टिकट चेकिंग से अर्जित आय के मामले में नया कीर्तिमान बनाया है।टिकट चेकिंग से अर्जित आय के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. यहां टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रियों को पकड़कर उनसे 1 करोड़ 22 लाख रुपये का राजस्व वसूल किया है. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए, एक ही माह में 26 हजार बिना टिकट यात्रियों से 1 करोड़ 22 लाख रुपए का रेल राजस्व वसूल किया है.