यूपी बोर्ड के 12वीं के नतीजे शाम चार बजे घोषित कर दिए गए, घोषित रिजल्ट में 85.33% कुल छात्रों ने सफलता प्राप्त की, छात्रों में जहां 81.21% लड़के पास हुए, वहीं लड़कियों का परिणाम 90% रहा
मिथिला हिन्दी न्यूज :- लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड दसवीं कक्षा के परिणाम की घोषणा आज 18 जून, 2022 को कर दी गई है।
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में ओवर ऑल 85.33 छात्र-छात्राएं पास हुए। इंटर मीडिएट में छात्राओं का जलवा रहा। 90.15 पीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई। 81.21 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। लड़को की तुलना में 8.94 फीसदी अधिक छात्राएं पास हुईं। वहीं 2021 कोविड काल में 97.47 छात्र तो 98.04 फीसदी छात्राएं पास हुई थी
वेबसाइट हुई क्रैश तो यहां देखें परिणाम
एक साथ परिणाम जारी होने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की upmsp.edu.in और upresults.nic.in क्रैश हो रही हैं। यूपी बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड नंबर से UP12 लिखकर 56263 पर भेजें। मार्कशीट आपको एसएमएस पर प्राप्त हो जाएगी।
यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स
फतेहपुर की दिव्यांशी 477 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं।
प्रयागराज की अंशिका यादव 475 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं
बाराबंकी के योगेश प्रताप भी 475 अंकों से साथ दूसरे स्थान पर रहे
फतेहपुर के बालकृष्ण 471 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
कानपुर नगर के प्रखर पाठक 470 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
प्रयागराज की जिया मिश्रा भी 470 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।