मिथिला हिन्दी न्यूज :- मोदी सरकार ने देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। एक अहम फैसला लेते हुए मोदी सरकार ने खरीफ की 17 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर दी है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और उनकी फसल को भी ज्यादा कीमत मिलेगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 साल से हमारी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. हमने लागत से 50 प्रतिशत अधिक एमएसपी देने की शुरुआत की थी, जो आज भी जारी है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में खरीफ की 14 फसलों सहित कुल 17 फसलों की MSP में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि फसल वर्ष 2022-23 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. तील की एमएसपी पर सबसे अधिक वृद्धि की गई है. इसमें कुल 523 रुपए बढ़ाए गए हैं. वहीं सूरजमुखी की एमएसपी पर 385 रुपए बढ़ाए गए हैं.