मिथिला हिन्दी न्यूज :- अफगानिस्तान के पूर्वी इलाके पाकटिका में बुधवार की सुबह आए भूकंप के तेज झटके ने भयंकर तबाही मचाई है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी. भूकंप की अधिकमत तीव्रता अबतक तय नहीं हो पाई है. हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है. भूकंप के ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गए थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 155 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है.
तालिबानी प्रशासन के आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी ने बताया कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य जारी है.