मिथिला हिन्दी न्यूज :- इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और अब गांधी सेतु के दोनों लेन पर सरपट भागेंगी गाड़ियां। करीब छह साल में सेतु के सुपरस्ट्रक्चर को बदल कर इसे नया स्वरुप दिया गया है। गांधी सेतु पश्चिमी लेन का सुपरस्ट्रक्चर बदलकर इसे जून 2020 में चालू कर दिया गया था। आज से नए पूर्वी लेन पर भी वाहनों का आवागमन शुरु हो जाएगा। दोनों लेन पर निर्बाध रुप से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाने के बाद पटना से हाजीपुर का सफर आसान हो जाएगा और करीब छह किलोमीटर की दूरी पंद्रह मिनट में पूरी की जा सकेगी।महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन के उद्घाटन को लेकर तैयारी जोरों पर है। जिला प्रशासन भी मुस्तैदी से तैयारी में जुटा हुआ है। बीते दिनों की पुल का निरीक्षण करने हाजीपुर के डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष कुमार पहुंचे। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का चयन किया। हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना के बगल में शाहपुर में कार्यक्रम का आयोजन होना है। शनिवार को हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश कुमार सिंह के साथ ही सरकारी महकमे के कई अधिकारी और सड़क निबताते चलें कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन का शुभारंभ आज होगा । इसका उद्घाटन केंद्र सरकार के परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे। लोकार्पण के मौके पर राज्य के पथ विभाग के मंत्री नितिन नवीन व नीतीश सरकार के कई मंत्री एवं विधायक उपस्थित रहेंगे।बताते चलें कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन का शुभारंभ आज होगा । इसका उद्घाटन केंद्र सरकार के परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे। लोकार्पण के मौके पर राज्य के पथ विभाग के मंत्री नितिन नवीन व नीतीश सरकार के कई मंत्री एवं विधायक उपस्थित रहेंगे।