अपराध के खबरें

15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज हाजीपुर।स्थानीय दिग्घी कला पूर्वी स्थित शिक्षा आश्रम स्कूल में समर कैंप का शुभारंभ किया गया है। इस समर कैंप में बच्चों को आर्ट्स एंड क्रॉफ्ट, ड्रॉइंग, पेंटिंग, डांस, ड्रामा, संगीत, मिट्टी से मूर्ति बनाना, रोबोटिक्स एवं ड्रोन तकनीक की बेसिक जानकारी दी जायेगी। जिसमें पूरे वैशाली जिले के किसी भी स्कूल के बच्चे शामिल हो सकते हैं। समर कैंप का शुभारंभ शिक्षा आश्रम स्कूल के निदेशक और फ्यूचर केयर फाउंडेशन के संस्थापक सचिव श्री कन्हैया कुमार एवं जनता ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर श्री अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्री कन्हैया कुमार ने बताया कि समर कैंप में एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग और हैंड्स ऑन लर्निंग से बच्चों को बहुत फायदा होगा। जो उनके आगे के कैरियर में आगे बढ़ने में बहुत सहयोग करेगा। वहीं श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि मार्क्स की महत्ता के साथ साथ आधुनिक युग में आधुनिक शिक्षा जैसे रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक में बच्चों को अच्छी शिक्षा की ज़रूरत है। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट पर आधारित शिक्षा मुहैया कराने को लेकर काफी चर्चा की। बच्चों को जाति धर्म से ऊपर उठकर एक अच्छा इंसान बनने को कहा जो भारत को विकसित करने में योगदान करें। समर कैंप शुभारंभ कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के बच्चों ने अलग अलग प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। स्वागत गान में कक्षा प्रथम से आदित्य एवं सौरव, कक्षा तीन से वैभव, कक्षा पांचवीं से आराध्या ने भाग लिया। सत्यम, नैंसी, साक्षी और निशा ने हर तरफ हर जगह गाने पर परफॉर्मेंस दिया। कक्षा प्रथम की छात्रा दृष्टि ने झुमका गिरा रे गाने पर प्रस्तुति दिया जिसे सभी लोगों ने खूब पसंद किया। संगीत शिक्षक श्री अभय प्रकाश ने भी दो-दो गाने पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर सुश्री प्रीति एवं विद्यालय की एकेडमिक कोआर्डिनेटर सुश्री श्रुति ने मंच संचालन किया। इस मौके पर श्री मनोज कुमार, उत्कर्ष सिंह और जनता ग्रुप की कोआर्डिनेटर शुश्री अंजली सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय शिक्षिका श्रीमति अंजू, सीमा, प्रियंका, सुमन एवं गौरी मिश्रा और शिक्षकगण श्री सुधांशु रंजन, विनय कुमार, हर्ष कुमार एवं शिवम कुमार ने सभी बच्चों को उनके सफल प्रस्तुति देने में अपना योगदान दिया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live