संवाद
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. पार्टी से बागी हुए एकनाथ शिंदे ने अपने साथ 45 विधायकों के होने का दावा किया है. कुछ सांसद भी उनके साथ आ सकते हैं. बुधवार देर रात पार्टी के 7 और विधायक बागी हो गए और राज्य से निकलकर गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे से जाकर मिले.
महाराष्ट्र का सियासी पारा एक बार फिर बढ़ गया है. यहां शिवसेना में फूट के बाद से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. उद्ध ठाकरे कुर्सी और पार्टी को बचाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन उनकी कोशिश कामयाब होती नहीं दिख रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, उद्धव ठाकरे की अपील के बाद भी पार्टी के 7 और विधायक बागी हो गए हैं और गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के पास पहुंच गए हैं. अब शिंदा का दावा है कि उनके पास पार्टी के 45 विधायक हैं, जबकि कुल 46 विधायक उनके साथ हैं. इसके अलावा पार्टी के 17 सांसद भी उनके साथ आ सकते हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे ने आज सुबह 11ः30 बजे शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ होने की चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात को शिवसेना के 7 और विधायक गुवाहाटी में रेडिसन ब्लू होटल में जाकर शिंदे गुट से जा मिले हैं. वहीं, चर्चा है कि दो निर्दलीय विधायक भी उनके साथ गुवाहाटी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि ये सातों विधायक महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के साथ सूरत से गुवाहाटी के लिए रवाना हुए थे. गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना के विधायकों में गुलाबराव पाटील और योगेश कदम जैसे नाम शामिल हैं.
अब बदल सकता है समीकरण
दावा किया जा रहा है कि मुंबई से भी तीन विधायक बागी होकर शिंदे गुट में जा सकते हैं. वहीं गुरुवार को शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ शिवसेना के 45 विधायक हैं. उन्होंने अपने साथ 46 विधायकों के होने की बात कही है. एक विधायक कौन है इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. दूसरी ओर खबर है कि शिवसेना के 17 सांसद भी एकनाथ शिंदे के साथ आ सकते हैं. वासिम की सांसद भावना गावित, पालघर सांसद राजेंद्र गावित, ठाणे सांसद राजन विचारे, कल्याण सांसद श्रीकांत शिंदे, और रामटेक सांसद कृपाल तुमाने ने अपना समर्थन एकनाथ शिंदे को दिया है. सांसद राजन विचारे तो 3 दिन से गुवाहाटी में ही मौजूद है।