अपराध के खबरें

नीतू नवगीत को ग्लोबल इंडिया नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022

अनूप नारायण सिंह 
नारीनीति फाउंडेशन इंडिया द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित नेशनल अवार्ड समारोह का आयोजन नई दिल्ली संसद मार्ग स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में किया गया जिसमें बिहार के प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत सहित पूरे देश की अनेक हस्तियों को अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले अतिथियों में भूटान की मशहूर मॉडल पालजोर गायबेक, देश की मश्हूर फैशन डिजाइनर रीना ढाका, बैंगलोर की मशहूर एडुकेशनिस्ट प्रताप यादव, भाविका माहेश्वरी जिन्होंने 9 वर्ष की आयु में पूरा भागवत गीता कंठस्त याद है, गूगल बॉय के नाम से मशहूर कौटिल्य पंडित आदि शामिल रहे ।
पुरस्कार बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री अमीषा पटेल, प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता एवं सांसद मनोज तिवारी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर नारी नीति फाउंडेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर शारदा, कोरियोग्राफर नीतिश चंद्रा , शिक्षाविद माया शंकर, गृह विभाग, बिहार सरकार के स्पेशल सेक्रेटरी आईपीएस विकास वैभव , दिल्ली मेट्रो के डीआईजी आईपीएस जितेंद्र राणा ,एडुकेशनिस्ट कुमार अरुणोदय , मशहूर पेजेंट ग्रूमर लेफ्टिनेंट रीटा गांगवानी (जिन्होंने मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर को ग्रूम किया था), मिसेज इंडिया सह बिहार की जानी मानी गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर तारा श्वेता आर्या , मरवा स्टूडियो के संदीप मारवा , पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, हिंदी खबर नेशनल न्यूज चैनल के मैनेजिंग एडिटर अतुल अग्रवाल, जनतंत्र न्यूज के एडिटर इन चीफ आशित कुणाल आदि मौजूद रहे । 

समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए फिल्म अभिनेता सह सांसद मनोज तिवारी ने कहा नीतिश चंद्रा जी द्वारा यह आयोजन देश के युवाओं और देश को समर्पित है जिससे एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा । 

समारोह का आयोजन देश के मशहूर फैशन डिजाइनर सह मोटिवेशनल स्पीकर नीतिश चंद्रा जी ने किया । नीतीश चंद्र ने बताया कि यह आयोजन इस वर्ष देश के 6 राज्यों में किया जाएगा जिनमे दिल्ली के बाद बैंगलोर, मुम्बई, पटना, लखनऊ, रांची और सिलीगुड़ी है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live