बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाली खबर आई है। यहां करोड़ों का कारोबार करने वाली कई नॉन-बैंकिंग फर्म अपने पते से गायब हैं। विशेष शाखा ने जिला प्रशासन को जिले में काम करने वाली 39 नॉन-बैंकिंग कंपनियों की जानकारी सौंपी है। ये कंपनियां अलग-अलग जगहों पर काम कर रही हैं, लेकिन विभागीय वेबसाइट पर न तो इन्होंने ऑडिट रिपोर्ट अपलोड की और न ही अपनी गतिविधियों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन की बैंकिंग प्रशाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कंपनियों के मालिकों की तलाश की जा रही है।