मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में वज्रपात का कहर जारी है। अब तक 21 लोगों की मौत ठनका गिरने से हो गयी है। बिहार के सात जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।मुजफ्फरपुर, बांका में 1-1 लोगों की मौत हुई है जबकि अररिया में 2 भोजपुर में 3, पश्चिम चंपारण में 2, पूर्वी चंपारण में 4 , भागलपुर में 3 व नवादा में 1 सारण में 5 लोगों की मौतें वज्रपात से हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात की वजह से जान गंवाने वाले मृतकों के परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्ति की। सीएम ने कहा कि इस आपात घड़ी में सरकार उनके साथ है। उन्होंने अधिकारियों को मृतकों के परिजन को तुरंत चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की अपील की।