मिथिला हिन्दी न्यूज :- मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में संपत्ति के विवाद के चलते एक मां ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कुएं से शव को बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि महिला का मायका चित्रकूट में है। मायके वालों के आने के बाद ही मृतकों का पीएम कराया जाएगा। फिलहाल शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जतारा में रखवा दिया गया है।दरअसल ये घटना टीकमगढ़ के जतारा थाना क्षेत्र के मुहारा गांव की है जहां पर एक 25 वर्षीय महिला मंगलवार रात से ही अपनी तीनों बेटियों के साथ लापता हो गई थी। महिला के गायब होते ही परिजन उसकी तलाश में जुट गए और आखिरकार सुबह 4 बजे जब उनकी तलाश पूरी हुई तो उनके रोंगते खड़े हो गए। दरअसल जैसे ही वह कुंए के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि महिला और तीन मासूमों का शव कुंए के अंदर पड़ा हुआ हैं। शव देखते ही आस पास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने शव को बाहर निकालना शुरु कर दिया। महिला रामदेवी कुशवाहा ने अपनी तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी की है। उन्होंने बताया कि महिला की एक बेटी 5 साल, दूसरी बेटी 3 साल और तीसरी बेटी 8 माह की थी। जानकारी लगते ही पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। महिला सहित तीनों मासूम बच्चियों के शव को कुएं से बाहर निकाला गया है।