मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही सीवान जिले से जहां सिसवन में एक विवाह समारोह के दौरान द्वार पूजा के समय छत का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में करीब 25 लोग घायल हैं, जिनमे कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार, सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में बारात देखने के दौरान यह हादसा हुआ। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।