इस तर्ज पर अब हर स्कूलों में दो-दो ट्रेड की पढ़ाई होगी और प्रत्येक ट्रेड में 25 सीटों को अनिवार्य किया गया है। अब साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स सहित हर क्षेत्र के छात्रों के लिए छठे विषय के तौर पर एक ट्रेड लेना अनिवार्य होगा।
बिहार के 32 और स्कूलों में पढ़ाया जायेगा वोकेशनल सब्जेक्ट, छठे विषय के तौर पर लेना हुआ अनिवार्य
0
يونيو 26, 2022