ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा
नवादा : नगर परिषद हिसुआ कार्यालय में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन DAY NULM योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 27 एसएचजी महिलाओं को डेढ़ लाख रुपया प्रति समूह को ऋण वितरण किया गया ।कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया।बताते चले कि पहले भी लगभग 40 समूह को डेढ़- डेढ़ लाख रुपए का ऋण दिया गया था। जिससे समूह की महिला बहुत सारे रोजगार कर रही है। हिसुआ शहरी क्षेत्रों में समूह की महिला चूड़ी बनाने ,टेडीबियर बनाना, ब्यूटीशन ,सिलाई, मशरुम उत्पादन, पापड़ बनाने
इत्यादि का काम कर रही है। इस समारोह में एमबीजीबी के सीनियर रिटायर्ड मैनेजर एसएचजी एक्सपर्ट सुरेंद्र सर, आर सेटी डायरेक्टर सुरजीत कुमार प्रधान, लिपिक बिनोद कुमार नंदकुलियार, नगर प्रबंधक विनय कुमार ,सिटी मिशन मैनेजर शशिकांत सिंह ,दीपक कुमार, कनीय अभियंता सुबोध कुमार, आजीविका प्रभारी विकाश कुमार, समाजसेवी नवीन कुमार दास और सीआरपी पूजा कुमारी, रिंकी कुमारी, नोमिता रंजनी, मेनका कुमारी ,अस्मिता शाही, नीलू प्रसाद और सभी समूह की महिला उपस्थित रही।