मिथिला हिन्दी न्यूज :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट की बैठक खत्म समाप्त हो चुकी है. कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है. कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी है. वित्तिय वर्ष 2022-23 के तहत समग्र शिक्षा अभियान स्कीम के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 45 अरब 41 करोड़ 38 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में पिछला बैठक 2 जून को किया गया था. अब उसके बाद अब कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी है. बीते 2 जून को हुई कैबिनेट की बैठक में जातीय जनगणना कराने पर मुहर लगाई थी. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे तो हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक लेते थे. अब सीएम नीतीश कुमार कोरोना काल के समय से कैबिनेट की बैठक में काफी अनियमितता देख रहे हैं. इसी कारण पिछले महीने मई में सिर्फ 1 कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. उसके बाद जून में यह दूसरी कैबिनेट की बैठक थी.